Sarwar Kahoon Ke Malik O Maula Kahoon Tujhe
Baagh-e-Khaleel Ka Gul-e-Zaiba Kahoon Tujhay.
Lekin Raza Ne Khatm-e-Sukhan Is Pe Kar Diya
Khaaliq Ka Banda Khalq Ka Aaqa Kahoon Tujhe.
-Imam Ahmed Raza Khan Barelvi
सही पहचाना आपने! यह कलाम हमारे और आपके इमाम, आला हज़रत, इमाम अहमद रज़ा खान रदियल्लाहु तआला अन्हु का ही है।
मैं कौन हूँ? यह जानना शायद आप लोगों के लिए इतना ज़रूरी न हो। लेकिन जो चीज़ सबसे ज़रूरी है, वह है हर मोमिन के दिल में हमारे प्यारे आका, मक्की-मदनी, ताजदार-ए-आमद, सरवर-ए-कैनात, मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम (ﷺ) की मोहब्बत का पूरी तरह से भरा होना।
इसी मकसद के साथ, मैं आप सबके सामने यह ब्लॉग लेकर आई हूँ। इस ब्लॉग के ज़रिये मैं आप सबसे जुड़ी रहूँगी और आपको संबोधित करती रहूँगी, इंशाल्लाह!
मेरा मकसद क्या है?
आज के दौर में, अहले सुन्नत वल जमात और मसलक-ए-आला हज़रत के खिलाफ नई-नई खुराफात फैलाने की कोशिशें हो रही हैं। कुछ लोग गंदे प्रोपेगंडा के माध्यम से मसलक-ए-आला हज़रत को निशाना बना रहे हैं।
हमारे बुज़ुर्गाने दीन रदियल्लाहु तआला अन्हु के बारे में झूठी और फर्जी बातें फैलाई जा रही हैं। सोशल मीडिया और मुआशरे में हुजूर आला हज़रत के बारे में भी कई गलत खबरें आम की जा रही हैं। कभी सहाबा-ए-किराम रदियल्लाहु तआला अन्हु की शान में बदतमीज़ी की जाती है, तो कभी हुजूर सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम (ﷺ) की शान में गुस्ताखियाँ होती हैं।
इन्हीं सब गंदे लोगों और उनकी करतूतों का पर्दाफाश मैं कुरान और हदीस की रौशनी में इस ब्लॉग के ज़रिये करती रहूँगी। इंशाल्लाह!
Wallahu Ta’ala A’alamu Wa Rasuluhu A’alam.
अल्लाह और उसके रसूल (ﷺ) सबसे बेहतर जानते हैं।
A’zzawajalah Wa SalAllahu A’laiyhi Wasallam.